Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा

कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा

फर्रुखाबाद:(कम्पिल) कोर्ट के आदेश पर आखिर पुलिस नें घटना के दो वर्ष बाद पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है|
विदित है कि जनपद एटा के राजा का रामपुर निवासी 25 वर्षीय विजेंद्र पुत्र रामसिंह जाटव घटना से लगभग घटना वाले दिन के एक महीने पहले से अपनी मौसी कमलेश पत्नी नन्द किशोर निवासी रायपुर के यंहा रह रहा था| वह अक्सर पास की पौधशालाओं में मजदूरी करता था| गाँव के ही निकट पीके नर्सरी के पास नन्द किशोर गंगवार के खेत में बीते 10 अगस्त 2018 को उसका लहुलुहान शव पड़ा था| उसके सिर में गम्भीर चोट थी| शव के निकट एक चरपाई पड़ी थी उस पर खून के निशान थे| अन्य कई जगह भी खून पड़ा देखा था|
तत्कालीन सीओ कायमगंज अखिलेश राय व तत्कालीन थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने जाँच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया था| परिजनों नें हत्या किये जाने का आरोप लगाया था| लेकिन पुलिस नें मुकदमा दर्ज नही किया| जिसके बाद परिजनों नें न्यायालय का दरवाजा खटखटाया | न्यायालय के आदेश पर सर्वेश, अवनीश पुत्र किशनपाल, श्यामलाल पुत्र अंगनलाल, रामनिवास पुत्र रामसेवक गंगवार निवासी सिकंदरपुर खास व नंदकिशोर पुत्र सूबेदार निवासी परम नगर कंपिल के विरुद्ध हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
प्रभारी निरीक्षक  झांझनलाल सोनकर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments