Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीएम का हेलीकॉप्‍टर देखने को उमड़ी भीड़ में दबकर एक की मौत

सीएम का हेलीकॉप्‍टर देखने को उमड़ी भीड़ में दबकर एक की मौत

अंबेडकरनगर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शनिवार को जिले में भावी योजनाओं का शिलान्‍यास करने पहुंचे। जिस जगह योगी आदित्‍यनाथ का हेलीकॉप्‍टर लैंड कर रहा था वहां हजारों की भीड़ मौजूद थी। लोग उनकी झलक पाने के लिए खड़े हुए थे। इसी बीच भगदड़ मच गई और एक सफई कर्मचारी की दबकर मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। जिन्‍हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।
शनिवार को जिले के जलालपुर क्षेत्र में मुख्‍यमंत्री कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्‍यास करने पहुंचे थे। दोपहर लगभग 12.42 मिनट पर उनका हेलीकॉप्‍टर जलालपुर तहसील क्षेत्र में नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज के मैदान पर बने हेलीपैड से में उतरा। जहां सीएम की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। उनको देखने की होड़ में अचानक भगदड़ मच गई। इसी बीच भगदड़ में एक सफाई कर्मी सुरेश कुमार गिर गया और उसके ऊपर से कई लोग उसे कुचलकर निकलते गए। दबने से सफाई कर्मचारी इरतैला थाना संम्मनपुर का रहने वाला था। वहीं दो अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि एक सफाई कर्मी की मौत की सूचना है। जांच से स्थिति स्पष्ट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments