Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लगेगा डबल जुर्माना

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लगेगा डबल जुर्माना

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों को और सख्त बनाने के लिए प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने सभी पुलिस वालों को पत्र लिखा है. इस पत्र में ओपी सिंह ने कहा कि अगर पुलिस का कोई अधिकारी ट्रैफिक के नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जुर्माना राशि से दोगुना उससे वसूला जाए.

यह पत्र डीजीपी की तरफ से सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है. हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रदेश में सख्ती करते हुए जुर्माने की नई दरें तय की गईं हैं, जिसमें ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने पर पहले से कई गुना ज्यादा फाइन का प्रावधान किया गया है. अब डीजीपी ओपी सिंह ने अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए एक चिट्ठी लिखी है.

इसमें कहा गया कि अगर कोई पुलिस वाला नियम तोड़ता हुआ पाया जाए तो उसे दोगुना जुर्माना चुकाना होगा. ताकि जनता में एक संदेश जाए और पुलिस वाले भी मोटर वाहन कानून तोड़ने से डरे. सोशल मीडिया पर अकसर पुलिस वालों के ट्रैफिक नियम तोड़ने की तस्वीरें वायरल होती हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम चलाई है. इसमें सबसे ज्यादा नजर उन पुलिसवालों पर थी, जिन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़े थे. इसी पहल के तहत पूरे मेरठ शहर में 51 पुलिस वाले ट्रैफिक नियम तोड़ते पाए गए, जिनके चालान काटे गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments