Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसाथी की आत्महत्या पर ठेकेदार आक्रोशित

साथी की आत्महत्या पर ठेकेदार आक्रोशित

फर्रुखाबाद: बीते 28 अगस्त को कमीशनखोरी के कारण बिल भुगतान में हो रही देरी के चलते आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव झेल रहे ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने वाराणसी लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता के दफ्तर में खुद को गोली मार ली थी| साथी की मौत से आक्रोशित ठेकेदार जिला प्रशासन से मिले और उन्हें कार्यवाही की मांग करते हुए पीडब्लूडी मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा|
अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव से मिले ठेकेदारों नें दिए गये ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि मृतक साथी का लंबित भुगतान जल्द से जल्द दिया जाये| सरकार की तरफ से कम से कम 28 लाख का मुआवजा दिया जाये|
इसके साथ ही साथी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए आदि मांगे ज्ञापन में दी गयी है| इस दौरान अजीत सिंह, अवधेश पाण्डेय, विनोद चौरसिया, कौशलेन्द्र सिंह, संजय यादव, अवधेश पाण्डेय, बब्बन दुबे आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments