फर्रुखाबाद: पुलिस ने लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देनें वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है| पुलिस का दावा है कि उन्होंने जनपद और औरैया में घटना को अंजाम देंने की बात कबूली है|
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा नें पत्रकारों को पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पुलिस नें जनपद मैनपुरी के एलाऊ नगला कैल निवासी संजीव सिंह पुत्र फूल सिंह व तिलक सिंह पुत्र जबर सिंह को कायमगंज के टेढ़ीकोन से गिरफ्तार किया है| जबकि आरोपी राजेश सिंह पुत्र बहेलिया पुत्र फूल सिंह, शिवम पुत्र जबर सिंह, देशराज पुत्र श्याम सुन्दर निवासी शादीपुरा चौखिया इटावा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये|
पुलिस ने आरोपियों से यह किया बरामद
पुलिस नें आरोपियों से लूटे गये 70 हजार रूपये, एक हीरोहंडा बाइक, 315 बोर का एक तमंचा दो कारतूस, 32 बोर का एक तमंचा दो कारतूस एक मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ है| पकड़े गये आरोपियों पर दर्जनों मुकदमें दर्ज है|
इन घटनाओं का हुआ खुलासा
कोतवाली कायमगंज में 50 हजार की लूट और नवाबगंज में बीस हजार रूपये की लूट
का खुलासा किया गया है| इसके साथ ही औरैया जनपद के थाना दिवियापुर के के तहत एक लूट की घटना करना भी आरोपियों नें स्वीकार किया|
गिरफ्तारी करने वाली टीम
स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेश कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर
सतेन्द्र, कायमगंज प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा, दरोगा विनीत कुमार आदि रहे|
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह आदि रहे|
फर्रुखाबाद और औरैया की तीन घटनाओं का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES