Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEदरवाजे में करंट आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

दरवाजे में करंट आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) दरवाजे में करंट आ जाने से अचानक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम पखना निवासी 35 वर्षीय सुनील सिंह पुत्र कुंअरपाल के घर में लोहे के दरवाजे लगे है| उसी दरवाजे के निकट से ही पंखे का तार गुजरा था| अचानक दरवाजे में करंट आ गया| जिससे उसकी करंट से बीती रात वह गंभीर हो गया| परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल में लेकर आये| लेकिन चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना मिलने पर राजेन्द्रनगर चौकी इंचार्ज संजय सिंह मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| माँ शारदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments