Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों से गुरुजनों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों से गुरुजनों का सम्मान

फर्रुखाबाद: शिक्षक दिवस पर पूरे जनपद के स्कूलों में गुरुजनों का सम्मान हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता और सुविधा के अनुसार इस दिन को खास बनाने की कोशिश की। बेहतर प्रस्तुतियों से गद्गद गुरुजनों ने शिष्यों को पुरस्कार से नवाजा। देश के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गुरुवार को स्कूलों में बच्चों ने इस दिन को खास अंदाज में मनाया। गुरुओं के साथ अपनी खुशी साझा की और उन्हें नमन कर आशीर्वाद लिया। जिले के तमाम स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मक प्रतिभा के जरिये गुरुजनों को उपहार दिया।
कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे बच्चो नें एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी| विद्यालय के चेयरमैन विवेक यादव ने डॉ. सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण किया| इसके बाद छात्रों द्वारा बनाये गये केक को काटा गया| चेयरमैन नें पूर्व राष्ट्रपति के जीवन पर प्रकाश डाला| स्नेहा यादव आदि रहे|
बजरिया रोड जसमई ओवर ब्रिज के निकट स्थित आल सेंट पब्लिक स्कूल में भी रंगारंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सबसे पहले प्रबन्धक पियूष दुबे नें डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| छात्र व छात्राओं ने  गुरु-शिष्य के संबंधों को उकेरा। इसके बाद केक काटकर सभी को छात्र और शिक्षक के सम्बन्धों के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति के जीवन पर प्रबन्धक नें अपने विचार व्यक्त किये| इस दौरान प्रधानाचार्य तमन्ना दुबे आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments