फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसिएशन के द्वारा एआरटीओ-पीटीओ के खिलाफ चल रहे आन्दोलन को जिले भर के लगभग एक दर्जन संगठनों अपना लिखित समर्थन दे दिया|
गुरुवार को फतेहगढ़ के कचेहरी परिसर में बने बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं व संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गयी| जिसमे भारतीय किसान यूनियन, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल फतेहगढ़, बोमेन पावर सिक्योरटी, अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण आदि लगभग एक दर्जन संगठनों नें अपना लिखित समर्थन दिया|
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, महासचिव संजीब पारिया, डॉ० दीपक द्विवेदी, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजीब मिश्रा, राजीव अग्रवाल, पुन्नी शुक्ला, अरविन्द शाक्य, मनोज कौशल, धर्मेन्द्र कनौजिया, लल्ला वर्मा आदि रहे| संचालन अनिल मिश्रा ने किया|