Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: कार की टक्कर से बाइक सबार "लाइन मैंन" की मौत

ब्रेकिंग: कार की टक्कर से बाइक सबार “लाइन मैंन” की मौत

फर्रुखाबाद: बरसी की दावत खाकर लौट रहे बाइक सबार लाइन मैंन की कार (ओमनी) की टक्कर से मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मचा है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर निवासी 26 वर्षीय विनय यादव पुत्र स्वर्गीय रामशरण बिजली विभाग में लाइन मैंन के पद पर कार्यरत था| बुधवार की शाम वह गंगानगर में एक बसरी की दावत में शामिल होने के बाद अपाचे बाइक से वापस लौट रहा था| उसी समय आईटीआई चौराहे के निकट ठंडी सड़क पर तेज रफ्तार ओमनी कार ने विनय के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| परिजन उसे लेकर आवास -विकास के एक निजी अस्पताल पंहुचे| जंहा उसे हालत गंभीर होने पर रिफर कर दिया गया| जिसके बाद परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| जंहा ईएमओ डॉ० प्रशांत सेंगर नें उसे मृत घोषित  कर दिया |
आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश नें बताया कि ओमनी कार से टक्कर लगने की जानकारी मिली है| जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments