कचेहरी में पुलिस के प्रवेश पर अधिवक्ताओं नें लगायी पाबंदी!

CRIME POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बार एसोसिएशन व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के बीच अब विवाद कि खाई बड़ी होती जा रही है| जिसके चलते एआरटीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने तक पुलिस का प्रवेश कचेहरी परिसर में बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है|
बार के महासचिव संजीब पारिया नें जारी पत्र में कहा है कि एसोसियेशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव कि अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी| जिसमे पदाधिकारियों नें यह निर्णय लिया की जब तक एआरटीओ सुधेश तिवारी के खिलाफ अधिवक्ता आनन्द अग्निहोत्री के द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही किया जाता तब तक कचेहरी में पुलिस कर्मियों, पैरोकार, पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लाये गये अभियुक्तों के रिमांड का कचेहरी में प्रवेश नही करने दिया जायेगा| बार नें इसके लिए सुबह 9 बजे तक ही समय पुलिस और जिला प्रशासन को दिया है|