Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरों नें तीन जगह लाखों की चोरीं में हाथ किये साफ़

चोरों नें तीन जगह लाखों की चोरीं में हाथ किये साफ़

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) एक ही रात में चोरों ने दो घरों और एक दुकान  को निशाना बनाया और लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया|घटना के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है |
थाना क्षेत के दानमंडी निवासी नन्हे पंडित की कस्सबे में समर की दुकान है| बीती रात चोरों  नें उनकी दुकान में नकब लगाकर उसमे रखे दो चार समर, दो केवल और चार पाइप आदि सामान चोरी कर लिया| सुबह जब नन्हे दुकान खोलने गये तो घटना की जानकारी हुई |
वही ग्राम पतौंजा निवासी आने मोहम्मद पुत्र फेरु मोहम्मद के घर भी चुन नें नकब लगा दिया| आने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे| उसी का फायदा उठाकर कमरे में दाखिल हुए और 42 हजार की नकदी और लगभग 1 लाख का सामान चोरी कर लिया| तीसरी घटना को इसी गाँव के साथ छत पर सो रहे थे| तभी दीवार फांदकर उनके घर में दाखिल हुए चोरों नें लगभग 47 हजार की नकदी के साथ सोने-चांदी और हीरे के लाखों रूपये के आभूषण चोरी कर लिये|
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अंगद सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments