Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक विधुत पोल से टकराई, ग्रामीण की मौत

बाइक विधुत पोल से टकराई, ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बाइक से जा रहे ग्रामीण की बाइक अचानक अनियत्रित होकर विधुत पोल से टकरा गयी| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| परिजनों नें उसे निजी नर्सिंग होम में पंहुचाया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम माडलशंकरपुर निवासी 50 वर्षीय नीरज पुत्र शिवराम के पुत्र गोविन्द और अंशुल का नबम्वर में विवाह है| जिसके लिए बैंड किराये पर बुक करने बीती रात गये थे| वापस आते समय थाना जहानगंज क्षेत्र के कोरी खेड़ा गाँव के निकट अचानक बाइल विधुत पोल से टकरा गयी| जिससे नीरज गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें शहर क्षेत्र आवास विकास में एक निजी नर्सिग होम में भर्ती किया गया| जंहा उन्हें मृत धोषित कर दिया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| मृतक की पत्नी सवित्री और पुत्र बाहर रहते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments