Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIME48 घंटे बाद सकुशल लौटा जतिन, पुलिस नें ली राहत की सांस

48 घंटे बाद सकुशल लौटा जतिन, पुलिस नें ली राहत की सांस

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) बीते रविवार की शाम घर से खफा होकर गया जतिन सकुशल घर लौट आया| जिसके बाद पुलिस नें राहत की साँस ली| पुलिस नें जतिन को परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विनय चौरसिया का पुत्र जतिन चौरसिया बीते रविवार को शाम 6 बजे लापता हो गया था| परिजनों की सूचना पर पुलिस नें गुमशुदगी दर्ज कर ली| लेकिन
उसका कोई सुराग ना मिलने पर परिजन सोमवार को सड़क पर ही धरने पर बैठ गये थे| जिसके बाद पुलिस के साथ विवाद हुआ और पुलिस की लाठी के  भीड़ ने पथराव कर दिया था| पुलिस नें 45 नामजद और लगभग डेढ़ सैकड़ा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था|  उधर बबाल के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गयी| मंगलवार को जतिन खुद अपने घर लौटा तो पुलिस नें राहत की साँस ली|
जतिन नें पुलिस को बतायी यह कहानी
जतिन चौरसिया नें पुलिस को बताया कि भाई से विवाद के बाद वह अपनी साइकिल से सबार होकर मंझना रेलवे स्टेशन पंहुचा| जंहा झाड़ियों में अपनी साइकिल छुपा दी| जिसके बाद वह मथुरा जाने वाली ट्रेन पर मथुरा कैंट में रह रही बुआ के घर जाने के लिए बैठ गया| लेकिन कैंट में जब ट्रेन पंहुची तो जतिन सो गया और मथुरा जंक्शन पर ट्रेन से उतर पाया| लेकिन मथुरा जंक्शन पर वह किसी के कहने से वह ट्रेन में बैठ गया और भोपाल पंहुच गया| जतिन के अनुसार जब भोपाल में एक व्यक्ति नें उसे पचास रूपये दिए और कर्नाटक एक्सप्रेस में बैठा दिया| जिसके बाद वह पुन: मथुरा पंहुचा और मथुरा से मंझना स्टेशन पर उतर कर
टैम्पो से घर के लिए निकला| जिस पर पुलिस को किसी नें सूचना दे दी| सूचना मिलने पर पुलिस जतिन को थाने  गयी| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय व हल्का इंचार्ज मंगल सिंह नें जतिन से पूंछताछ की| पुलिस नें उसकी साइकिल भी झाड़ियों से बरामद कर ली| पुलिस ने जतिन को परिजनों को सौप दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments