क्रोध करने से होती तन-मन और धन की हानि

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: जैन समाज के दस लक्षणी पावन पर्व पर ब्रह्मचाणी मंजू दीदी नें कहा कि मनुष्य यदि क्रोध करता है तो उसके तन, मन और धन तीनो की हानि निश्चित है| इस लिए क्रोध से बचना चाहिए|
जैन नवयुवक समिति व श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सधवाड़ा के द्वारा आयोजित कराये गये पावन पर्व में प्रथम दिन मंजू दीदी नें प्रवचन किये| उन्होंने कहा कि उत्तम क्षमा पर क्रोध नही करना चाहिए, क्रोध करने से तन,मन और धन तीनो की हानि होती है| सभी को क्षमा धारण करनी चाहिए|
इस दौरान दिलीप जैन, प्रमोद जैन, पवन कुमार जैन,  जगदीश जैन, विजय कुमार जैन, आमोद जैन, अमन जैन, राहुल जैन, आकांक्षा जैन, साधना जैन आदि रहे|