फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बीते लगभग 9 वर्ष से फरार चल रहे दस हजार के ईनामी को पुलिस ने आखिर दबोच कर जेल भेज दिया|
जनपद एटा थाना अलीगंज क्षेत्र के फर्दपुरा निवासी बलराम पुत्र रामसरन वर्ष 2011 से फरार चल रहा था| आरोपी बलराम पर साथियों के साथ मिलकर गांव के ही उमेश चंद्र के पिता कृपाल सिंह की हत्या कर उसके सिर को जमीन में गाड दिया था| जिसके चलते उसके ऊपर हत्या का मुकदमा अलीगंज थाने में दर्ज था|
इसके साथ ही मेरापुर में भी आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था| सोमवार सुबह 7:30 बजे संकिसा तिराहा से आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| आरोपी पर दस हजार का ईनाम घोषित था| मेरापुर थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र यादव आदि टीम में रहे| पुलिस नें आरोपी को न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|