Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआर्म्स दुकान पर कारतूसों का स्टाक किया चेक

आर्म्स दुकान पर कारतूसों का स्टाक किया चेक

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अधिकारियों नें आर्म्स दुकान का बारीकी से चेक कर अभिलेख खंगाले| अधिकारियों को अभिलेखों में कुछ गडबडी मिली| जिसे दुरस्त करने के निर्देश दुकानदार को दिये|
नगर के नेहरु रोड स्थित वर्मा आर्म्स स्टोर पर उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ मौके पर पंहुचे| उन्होंने दुकान में रखे सभी कारतूसों की गिनती करायी और उसके बाद उसे बिक्री और स्टाक रजिस्टर से मिलान किया|
अभिलेखों में मिलान के चलते कुछ कमियाँ मिली|  उन्होंने दुकानदार को अभिलेख दुरस्त करने के कड़े निर्देश दिये| एसडीएम नें बताया की अभी चेकिंग अभियान जारी रहेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments