जाम लगाये भीड़ पर पुलिस का लाठी चार्ज, भीड़ की पत्थरबाजी, कोतवाल की गाड़ी तोड़ी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) लापता युवक का पता ना लगने से खफा भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की| मौके पर पंहुची पुलिस नें भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया |जिसके बाद भीड़ नें पुलिस पर पत्थरबाजी की| विवाद में कई ग्रामीणों के चोट भी लगी है|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी जतिन चौरसिया पुत्र विनय चौरसिया बीते रविवार को शाम 6 बजे लापता हो गया था| परिजनों नें इसकी सूचना पुलिस को दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही थी| लेकिन जतिन का कोई पता नही चला | जिससे आक्रोशित होकर परिजन दोपहर सड़क पर आ गये| उन्होंने सड़क पर ही धरना देकर जाम लगा दिया| काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नही आयी| जिससे भीड़ का गुस्सा भडक गया| भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|
वही मौके पर सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज वेद प्रकाश पाण्डेय आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| सीओ आदि नें भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ आक्रोशित हो गयी| देखते ही देखते भीड़ नें पुलिस पर हमला कर दिया|
भीड़ ने पथराव कर इंस्पेक्टर मोहम्मदाबाद की सरकारी गाड़ी तोड़ दी| वही सीओ पथराव में बाल-बाल बच गये| जिसके बाद पुलिस नें भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया| लाठी चलते ही भीड़ मौके से खिसक गयी| पुलिस नें 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |