संकिसा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बनी रणनीति

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय सामाजिक
फर्रुखाबाद:(मेरापुर)  बौद्ध नगरी संकिसा में धम्मा लोको बौद्ध विहार के प्रांगण में 12, 13 अक्टूबर को बौद्ध महोत्सव को सफल बनाने के लिए महोत्सव के संयोजक कर्मवीर शाक्य की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक का संचालन राहुल शाक्य एडवोकेट ने किया सह संयोजक डॉ धर्मपाल थैरो ने कहा बौद्ध महोत्सव के दौरान हम बौद्ध धर्म ई स्तूप पर नहीं चढ़ेंगे सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक लोग स्तूप के ऊपर जूता चप्पल उतारकर चढ़े उनका मानना है|
भगवान बुद्ध की स्तूप में अस्थियां विसर्जित हैं  नीरज शाक्य ने कहा यदि सनातन धर्मी स्तूप पर चढ़ते हैं| तो हम बौद्ध धर्मी इसका  विरोध करेंगे संकिसा स्तूप पर ना चढ़ने का प्रस्ताव बैठक में पास किया गया| बैठक के दौरान बौद्ध धर्म के संयोजक कर्मवीर शाक्य ने बौद्ध महोत्सव को सफल बनाने के लिए सह संयोजक डॉ० भिच्छ धर्मपाल, सह संयोजक डॉ० सरिता शाक्य, सह संयोजक देवेश शाक्य एवं नागेंद्र शाक्य आदि बौद्ध महोत्सव के कार्यकर्ताओं को महोत्सव की जिम्मेदारियां सौंपी गई ।
इस दौरान राजेश्वरी बौद्ध रघुवीर शाक्य, देवेश शाक्य, सुदीप एडवोकेट, बेचेलाल शाक्य आदि बौद्ध अनुयाई मौजूद रहे
Attachments area