दबंग सिपाही ने बसपा समर्थक युवक को पीटकर घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के दबंग सिपाही ने राजनैतिक विवाद के कारण मेरापुर निवासी रामशरन तेली के २० वर्षीय पुत्र अरविन्द उर्फ़ टिंकू उर्फ़ दौआ को पीटकर घायल कर दिया| पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया|

पुलिस ने टिंकू का आज सायं लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| टिंकू ने बताया कि बसपा समर्थक होने के कारण पड़ोसी गाँव ब्राहिमपुर निवासी सत्यपाल रंजिश मानता है| बीती शाम जब शौंचकर घर जा रहा था तभी सत्यपाल व थाना मेरापुर के सिपाही धर्मेन्द्र सिंह यादव ने होमगार्ड की मदद से पकड़ लिया| थाने जाने का विरोध करने पर पिटाई की और जबरन थाने ले जाकर बंद कर दिया|

आज सुबह बड़ा भाई रिंकू जब थाने पहुंचा तो उसने सिपाही की शिकायत दरोगा सत्य प्रकाश से की इसी बात पर सिपाही ने पुनः पिटाई की और रायफल की बटें भी मारी| विरोध करने पर मुंशी ह्रदय राम ने भी पीटा| पुलिस टिंकू को बिना चिट्ठी मजरूवी डाक्टरी परीक्षण कराने आयी थी| डाक्टरी परीक्षण न होने पर थाने से चिट्ठी मजरूवी मंगाई गयी| कार्यवाहक एसओ श्री ओझा ने बताया कि टिंकू के साथ सिपाही ने मारपीट नहीं की है|