Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEमुहर्रम और गणेश महोत्सव में हुआ बबाल तो नपेंगे अफसर

मुहर्रम और गणेश महोत्सव में हुआ बबाल तो नपेंगे अफसर

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई गणेश महोत्सव और मुहर्रम को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी| जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मोनिका रानी ने की| जिसमे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को कड़ी चेतावनी दी गयी| डीएम-एसपी नें कहा यदि मुहर्रम और गणेश महोत्सव के दौरान वारदात हुई तो जिम्मेदार अफसर पर कार्यवाही की जायेगी|
जिलाधिकारी को नगर मजिस्ट्रेट रामअक्षयवर सिंह चौहान नें बताया कि अभी तक 144 गणेश प्रतिमा की स्थापना और 33 जुलूस की सूचना मिली  है| उनके लिए आदेश जारी किये जा रहे है|  जिलाधिकारी ने कहा कि गणेश उत्सव फर्रुखाबाद में भव्य तरीके से मनाया जाता है। इस दौरान जनपद के साथ, अन्य जनपदों से भी लोग गणेश प्रतिमा विर्सजन के लिए यहां आते है। इसलिए सभी अधिकारी मानसिक रूप से तैयार रहे। गणेश विर्सजन के अन्तिम तीन-चार दिनों में पांचालघाट पर विशेष व्यवस्थायें की जायें। सभी उप जिलाधिकारी, एसएचओ सक्रिय रहे|
जुलूस एवं गणेश विर्सजन के समय निराश्रित गोवंश, गड्ढा, जर्जर तार व साफ-सफाई आदि जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए संबंधित अधिकारी जुलूस व विसर्जन वाले मार्गों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें, यदि गणेश विसर्जन व ताजियां जुलूस में किसी प्रकार की घटना संज्ञान में आई तो सीधे उच्चाधिकारियों के विरूद्ध कठोर व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने कहा कि गणेश प्रतिमा व ताजिया हेतु स्थान चिन्हित किए जा चुके है। इसलिए सभी व्यवस्थाए विगत वर्ष के सापेक्ष हो । पारम्परिक तरीके से गणेश महोत्सव व मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ठंग से मनाए। कोई नयी स्थिति न होने पाए। उन्होंने कहा कि  जुलूस निकालते समय यातायात बाधित न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारीडॉ० राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० चन्द्र शेखर, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments