Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्रों ने पौधे गोद लेकर देखभाल का लिया संकल्प

छात्रों ने पौधे गोद लेकर देखभाल का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद: नगर के पांचाल घाट स्थित डीएसबीडी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपकर उन्हें गोद भी ले लिया|  छात्रों ने गोद लिए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।
शनिवार को विद्यालय के प्रबन्धक महेश पाल सिंह के निर्देशन में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे छात्रों नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| पौधारोपण के दौरान ही छात्रों नें उन्हें गोद लेकर देखभाल करने का संकल्प भी लिया|
प्रबन्धक नें कहा कि पृथ्वी पर पेंड पौधे बहुत जरुरी है| जिसके बिना जीवन की कल्पना
नही की जा सकती| प्रधानाचार्य राम रहीश कुशवाह, रजनी  देवी व चेयरमैंन वैभव नें विचार व्यक्त किये| रिया, मुस्कान, आकांक्षा, आकाश, अमन, शोभित, सौरभ, नितिन, नंदनी, रामकिशन आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments