Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEछह महीने बाद पोस्टमार्टम के लिये कब्र से निकाली युवक की लाश

छह महीने बाद पोस्टमार्टम के लिये कब्र से निकाली युवक की लाश

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) गाँव में हुई पत्थरबाजी के दौरान युवक की मौत हो गयी थी| पुलिस ने शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया था| जिसके बाद शव को दफना दिया गया| पोस्टमार्टम से असंतुष्ट परिजनों नें आलाधिकारियों से गुहार लगायी| जिसके बाद पुन: पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिये गये| पुलिस नें कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
विदित है कि 4 मार्च 2019 को थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम न्यामतनगर भड़ौसा निवासी जाकिर अली के 16 वर्षीय पुत्र अरबाज की पड़ोसियों से विवाद के चलते पत्थर बाजी हो गयी थी| जमकर पत्थर चले थे| उसी दौरान अरबाज की अचानक मौत हो गयी| परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे थे| पुलिस ने पिता जाकिर हुसैन की तहरीर पर नईक,जुल्फकार पुत्र भजरुद्दीन,मुजीब पुत्र जमालुद्दीन,माशा अल्लाह सैजुद्दीन के खिलाफ का मुकदमा दर्ज किया था|
घटना के दूसरे दिन पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया था| पोस्टमार्टम डॉ0 सोमेश अग्निहोत्री व डॉ0 नीरज के पैनल से किया गया था| पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी| पोस्टमार्टम में मौत के कारण हदयगति रुकना (सदमा) बताया गया है|केबल सीधे कंधे पर एक मामूली चोट का निशान मिला है|
लेकिन परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नही हुए| उन्होंने दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए गुहार आरजीआरएस और सीएम की लोक अदालत में लगायी| जिसके बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी नें दोबारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिये| डीएम के फरमान पर एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीओ राजवीर सिंह, थानाध्यक्ष अंगद सिंह फ़ोर्स के साथ कब्र पर पंहुचे और उसका शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
एसडीएम  नें बताया कि शव को कब्र से निकाल कर डीएम के आदेश पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments