Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEझूठी अफवाह फ़ैलाने में तीन और गये जेल

झूठी अफवाह फ़ैलाने में तीन और गये जेल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिले में बच्चा चोरी की एक भी घटना नहीं हुई लेकिन, इसको लेकर कहर बरपाया जा रहा। कुछ शरारतीतत्व अफवाहों को हवा देकर पागल, भिखारियों व अजनबी लोगों को अपना शिकार बना रहे। यह कृत्य न सिर्फ अमानवीय है बल्कि संगीन अपराध भी है। पुलिस-प्रशासन ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी कर रहा। बीते दिन ही पांच को पुलिस ने जेल भेजा था जो अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था के लिए समस्या बने थे|
शुक्रवार को भी थाना पुलिस नें कुर्बान पुत्र मीर मोहम्मद,सादाब पुत्र आजाद निवासी आजाद नगर व भटपुरा निवासी रवीश पुत्र कृष्ण के खिलाफ 307, 147, 148, 149, 323, 504, 506, 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया| प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह नें बताया कि तीन को झूठी अफवाह फ़ैलाने में गिरफ्तार किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments