Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर विधुत पोल से टकराया, राजेपुर के डेढ़ सैकड़ा गांवों की बत्ती...

ट्रैक्टर विधुत पोल से टकराया, राजेपुर के डेढ़ सैकड़ा गांवों की बत्ती गुल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बाढ़ राहत सामिग्री लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक सड़क किनारे विधुत पोल से टकराकर पलट गया| जिससे राजेपुर क्षेत्र की विधुत आपूर्ति बाधित कर दी गयी| गर्मी और उमस से ग्रामीण काफी परेशान रहे |
तहसील अमृतपुर से बाढ़ राहत सामिग्री भरकर आ रहा ट्रैक्टर अचानक दौलतपुर चकई के के निकट अचानक सड़क पर आयी भैंस बचाने के चक्कर में पलट गया | जिससे वह 35 हजार की विधुत लाइन के पोल से भी टकरा गया| जिससे राजेपुर क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ गाँव अँधेरे में चले गये| घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विजेंद्र सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया|
वही ट्रैक्टर पलटने से विधुत पोल छतिग्रस्त हो गया| जिस जगह घटना हुई उस जगह 35 हजार और 11 हजार दोनों विधुत लाइन निकली है| जिससे एसडीएम ने तत्काल एसडीओ कमलेश कुमार को मौके पर बुलाया और किसी अनहोनी के भय से रात में सप्लाई चालूना करने के निर्देश दिये| एसडीओ नें जेएनआई को बताया कि रात के चलते विधुत लाइ न बहाल नही की जा सकती| सुबह दुरस्त कर सप्लाई चालू की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments