मनुष्य जैसे गा सकते हैं चूहे

Uncategorized

सिर्फ इंसान ही नहीं चूहे भी सुरीली आवाज में गा सकते हैं.

अगर आप सोचते हैं कि सुरीली आवाज सिर्फ इंसानों के पास होती है तो आप गलत हैं. एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि चूहे भी इंसानों की तरह गाने की क्षमता रखते हैं.

जापान के शोधकर्ताओं के एक दल के अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है. शोधकर्ता अभी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि चूहों में गाने की यह क्षमता जन्म से ही होती है अथवा वे बाद में सीखते हैं.

पहले के शोधकर्ताओं का कहना रहा है कि चूहे की आवाज इंसानों को सुनाई नहीं देती है. वर्ष 2005 में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कहा था कि चूहे कुछ चुनिंदा वाक्यों को बार-बार दोहराते हैं, जैसे कुछ पक्षी करते हैं.