Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS10 मिनट में घायलों को मिलेगा वाहन: सीएम योगी

10 मिनट में घायलों को मिलेगा वाहन: सीएम योगी

लखनऊ: इंसेफेलाइटिस पर काबू पा लिया गया है। तीन वर्ष में राज्य से बीमारी का खात्मा कर देंगे। वहीं अब फोकस ‘ट्रॉमा’ कम करने पर होगा। इसके लिए सड़क सुरक्षा व इलाज की व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा। साथ ही 108, 102 एंबुलेंस सेवा व 100 डायल को मर्ज कर इंटीग्रेटेड सर्विस शुरू होगी। इससे दस मिनट में घायल को वाहन मिल सकेगा।

यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने बुधवार को केजीएमयू के कन्वेंशन सेंटर में ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर’ कार्यशाला में कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर ट्रॉमा केयर के साथ-साथ, आपदा व अग्नि हादसों में बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करें। सरकार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर है। ऐसे में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं। उखड़ दिए गए साइन बोर्ड जहग-जगह फिर से लगाए जा रहे हैं।

 

वहीं रोड इंजीनियरिंग से लेकर सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों को लेकर पांच बार बैठक हो चुकी हैं। दुर्घटना में मृत्युदर कम करने के लिए एंबुलेंस सेवा नंबर 108, 102 व डायल 100 शीघ्र मर्ज होगा। यह इंटीग्रेटेड सर्विस होगी। इसमें घटना स्थल पर 10 मिनट में वाहन पहुंचेगा। एंबुलेंस व डायल 100 में जो वाहन पहले पहुंचेगा, उसे घायलों को पहले अस्पताल पहुंचाना होगा। इससे गोल्डन ऑवर में मरीजों का ट्रीटमेंट शुरू हो सकेगा।

65 फीसद घटीं इंसेफेलाइटिस से मौतें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार बनते ही इंसेफेलाइटिस से निबटने का खाका तैयार किया गया। इस वर्ष 65 फीसद इंसेफेलाइटिस से मृत्यु घटीं, वहीं केस भी 35 फीसद कम रहे। तीन वर्ष में राज्य से बीमारी का सफाया हो जाएगा।

22 मेडिकल कॉलेज पाइपलाइन में

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पांच मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं। वहीं 22 मेडिकल कॉलेज पाइप लाइन में हैं। इसमें आठ सेकेंड फेज व 14 थर्ड फेज में बनेंगे। वहीं डॉक्टर दिल में बुरे विचार न पनपने दें। वह तनाव रहित कार्य करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह ने डॉक्टरों से ट्रॉमा केयर सर्विस सुधारने पर सुझाव मांगें। इस दौरान कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने भी दुर्घटना में हो रही मौतों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसमें युवा भी जान गंवा रहे हैं। यह देश के लिए बड़ी क्षति है।

इन्हें किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस दौरान एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत, कोयंबटूर के प्लास्टिक सर्जन राजा सभापति व सोशल आउटरीच कार्यक्रम में मरीजों को मुफ्त दवा मुहैया कराने के लिए रजनीश जयसवाल को पुरस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments