Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधान पति को धमकी देनें में राइफल सहित तीन गिरफ्तार

प्रधान पति को धमकी देनें में राइफल सहित तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) प्रधानपति को जान से मारने की धमकी देनें के मामले में पुलिस नें लाइसेंसी राइफल सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मकोडा की प्रधान धनदेवी के पति जौहरलाल को गाँव के ही विनोदपुत्र श्री क्रृष्ण ने अपनेभाई अमर सिह की लाइसेंसी राइफल लेकर प्रधान के दरवाजे पर पहुचा।विनोद पुत्र श्री क्रष्ण,अमरसिंह पुत्र श्री क्रष्ण, कुलदीप पुत्र सतेन्द्र, वीरेश पुत्र जवाहर निवासी नगला मकोडा व विनोद का साला जितेन्द्र पुत्र नेत्रपाल निवासी पहरा थाना राजारामपुर एटा असलहे लेकर प्रधान पति को गाली गलौज, विनोद ने हवाई फायर कर व साथियों ने घर मे घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस नें मौके से ही आरोपी विनोद, कुलदीप और जितेन्द्र को लाइसेंसी राइफल सहित गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें मुकदमा भी दर्ज कर लिया|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments