Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबोरें में लाश होनें के शक में भीड़ हुई एकत्रित,निकला भैस के...

बोरें में लाश होनें के शक में भीड़ हुई एकत्रित,निकला भैस के बच्चे का शव

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बुधवार को सुबह एक बोरें में लाश होनें के शक में मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| मामले की जानकारी होनें पर पुलिस मौके पर पंहुची| बोरा खोलकर देखा तो उसमे भैस के बच्चे का शव निकला|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर के निकट नाले में एक बोरा देखकर लोगों नें उसमे लाश होनें का अंदाजा लगाया| जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी| लेकिन इस बात की पुष्टि नही हो पा रही थी कि बोरे में आखिर है क्या|
घटना की सूचना पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज आर के शर्मा मौके पर आये और बोरे का मुंह खोला गया जिसमे भैस का बच्चा निकला|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि वह मौके पर गये थे| बोर में भैस के बच्चे का शव निकला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments