Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगर्भवती विवाहिता नें फांसी लगाकर दी जान, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

गर्भवती विवाहिता नें फांसी लगाकर दी जान, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) गर्भवती विवाहिता नें गृह कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी| जिससे हडकंप मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| वही पुलिस नें पति सहित आधा दर्जन पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहकपुर निवासी 25 वर्षीय नीरज पत्नी सुनील कुमार का विवाह बीते डेढ़  वर्ष पूर्व हुआ था| नीरज नें बीती रात कमरे के कुंडे में फांसी लगाकर जान दे दी| सुबह जब ससुराल के लोगों नें कमरे का दरवाजा बंद देखा तो आवाज लगायी लेकिन नीरज बाहर नही निकली| भीतर देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई थी|
घटना की सूचना पर उसके ताऊ मोहनलाल का पुत्र पंकज निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र के बढपुर मौके पर पंहुचा| उसने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने मृतका के पति सुनील, सास गुड्डी देवी, ससुर जगदीश, जेठ सुधीर व देवर विकास व दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सास और पति को हिरासत में ले लिया| परिजनों नें बताया कि विवाहिता गर्भवती भी थी|
घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, प्रभारीनिरीक्षक राजवीर सिंह, नायब तहसीलदार राजीव वर्मा मौके पर पंहुचे| उनकी मौजूदगी में पुलिस नें शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments