फर्रुखाबाद: पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मन्नी लाल गौड़ नें मंगलवार शाम में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने बाजार से अतिक्रमण हटवाया। एक बाइक की चेकिंग भी करायी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी के निकट सीओ सिटी के नेतृत्व में कई थानों का फ़ोर्स एकत्रित हुआ| जिसके बाद फ्लेगमार्च किया गया| पुलिस बल कादरी गेट से नरकसा मार्ग से होता हुआ कोतवाली और लाल दरवाजे तक गया| जगह-जगह संदिग्धों की चेकिंग की गयी| बिना हेलमेट और यातायात के नियम विरुद्ध बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी| तेज तर्रार सीओ के आने से नगर में पुलिस का नया जोश नगर आया| प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा विनय प्रकाश राय, प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ अजय नारायण
सिंह व शहर कोतवाली की पुलिस रही |