Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचिकित्सक और तीमारदार में मारपीट, डाक्टरों नें सीएचसी में जड़ा ताला

चिकित्सक और तीमारदार में मारपीट, डाक्टरों नें सीएचसी में जड़ा ताला

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मरीज को दिखाने आये मरीज के तीमारदार के साथ चिकित्सक की मारपीट हो गयी| चिकित्सक नें पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| पुलिस नें आरोपी को हिरासत में ले लिया|
शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी डॉ० रजत कटियार पुत्र अजय कटियार नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि वह ओपीडी में मरीज देख रहे थे| उसी दौरान हरिओम भीतर घुस आया और उसने पहले देखने का दबाब बनाया मना करने पर मारपीट करने लगा|
चिकित्सक का आरोप है कि आरोपी हरिओम नें लगा दबाने का प्रयास किया और सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिये| उसी दौरान शोर सुनकर डॉ० प्रमित राजपूत  और अमित सक्सेना आ गये| घटना के बाद पुलिस नें आरोपी हरिओम को हिरासत में ले लिया| आक्रोशित चिकित्सकों ने सीएचसी गेट में ताला जड़ दिया|  जिससे लगभग डेढ़ सैकड़ा मरीज बिना दबा के लौट गये|
प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद नें बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments