अबैध फैक्ट्री में शराब बनाने के उपकरण सहित दो आरोपी गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: स्वाट टीम और थाना मऊदरवाजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस नें शराब की अबैध फैक्ट्री को पकड़ा उसमे भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण आदि सामान भी बरामद हुआ है|

पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें पुलिस लाइन में बताया कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ढिलावल तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे| उसी समय कायमगंज की तरफ से एक आल्टो कार आयी| पुलिस देखकर चालक मौके से फरार हो गया|
तलाशी लेनें पर पुलिस को उसमे शराब मिली| कार में बैठे दो आरोपी रनवीर सिंह चौहान
पुत्र गंगा सिंह चौहान व कृष्णवीर सिंह पुत्र रनवीर सिंह को दबोच लिया| जबकि पुलिस को चकमा देकर आरोपी सुनील चौहान उर्फ़ राजू पुत्र रनवीर फरार हो गया| पिता पुत्र की निशान देही पर पुलिस नें ढिलावल निर्माणाधीन मकान से
800 लीटर स्प्रीट, चार पेटी में अबैध देशी शराब कुल 160 क्वाटर, 10 हजार खाली क्वाटर,
20 हजार रैपर, 35 हजार पौआ पर लगने वाले ढक्कन, 150 खाली गत्ता, 1 ढक्कन पैकिग मशीन, एक ड्रम टोटी लगा, 4 टैप रोल व कार आदि सामिग्री बरामद की| पुलिस का दावा है इस सामिग्री से लगभग 50 लाख की शराब बरामद होती| प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया|
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मुन्ना लाल गौड़, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि रहे|