फर्रूखाबाद:(राजेपुर) बीते 6 माह के लिए जिलबदर किये गये शातिर अपराधी सहित पुलिस ने दो को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कराया।
थाना क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर गढ़िया गांव की तरफ जाने वाली पुलिया के निकट प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सबार होकर ज्ञानेंद्र कुमार ने उर्फ ज्ञानू पुत्र ललित प्रकाश, जिला बदर सतेन्द्र उर्फ कुटन्ना पुत्र बृज बिहारी उर्फ मुन्ना लाल व विक्की उर्फ बृजेश पुत्र रधुवीर आये। पुलिस ने दर्ज की गई एफआईआर में कहा है कि आरोपियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी और बाइक कुछ दूरी पर छोड़करभागने लगे। पुलिस ने ज्ञानेंद्र व सत्येंद्र को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस को एक 38 बोर की पिस्टल व 3 कारतूस, एक देशी तमंचा व 5 कारतूस 12 बोर के साथ ही खोखा और मोबाइल भी बरामद हुआ। एक साथी विक्की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
सतेंद्र मई में हुआ था जिलाबदर-
प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद ने बताया कि बीते 15 मई 2019 को सतेंद्र को जिला बदर किया गया था। 24 मई को उसे आदेश भी प्राप्त कराया गया था। इसके बाद भी वह क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।