Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों की सूचना पर दौड़ी पुलिस, दो घंटे कांबिंग

बदमाशों की सूचना पर दौड़ी पुलिस, दो घंटे कांबिंग

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मक्के के खेत में बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस ने कई घंटे तक खेत की घेरा बंदी कर कांबिंग की| लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माडल शंकरपुर से लाइनमैंन चन्द्रशेखर गुजर रहा था| उसी दौरान उसका दावा है कि उसने एक बदमाशों को एक बालक के बाल पकड़कर जबरन ले जाते हुए देखा| जिसकी सूचना उसने फोन से ग्रामीणों को दी| सूचना मिलने पर लगभग एक हजार के लगभग ग्रामीणों की भीड़ लाठी- डंडे लेकर मौके पर आ गयी| पुलिस को जानकारी दी| जिसके बाद ताजपुर चौकी के इंचार्ज शैलेश गौतम, अमित शर्मा आदि ने फोर्स के साथ मौके पर जाकर जाँच पड़ताल कि| पुलिस व ग्रामीण कई घंटे तक मक्के के खेत में घेराबंदी कर कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कही भी सुराग नही लगा|
ताजपुर चौकी इंचार्ज शीलेश गौतम नें बताया की दो घंटे तक पुलिस नें काबिंग की| लेंकिन शिकायत केबल अफवाह निकली| जिस लाइन मैंन नें देखने का दावा किया था उससे पूंछताछ की जायेगी|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments