Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEदुकान में तोड़फोड़ कर सराफा व्यापारी को पीटा

दुकान में तोड़फोड़ कर सराफा व्यापारी को पीटा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) लेनदेंन के विवाद में दबंगों नें सराफा दुकान में तोड़फोड़ कर दुकानदार को पीट दिया| जिससे हडकंप मच गया| पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही दबोच लिया|
राजेपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र ओमशरण की कस्बे में ही सराफा और कपड़े की दुकान है| रविवार को आशीष अपनी दुकान पर बैठा था| उसी समय कुछ दबंग उसकी दुकान पर आये और उन्होंने बीसी के डेढ़ लाख रूपये के लेंनदेंन के चक्कर
में विवाद शुरू कर दिया| विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों नें सराफा व्यापारी के साथ पहले मारपीट कर दी और उसकी बाद में दुकान में भी तोड़फोड़ की| घटना कि सूचना पुलिस पर थाने से दरोगा संदीप कुमार मौके पर पंहुचे और उन्होंने एक युवक को हिरासत में ले लिया|
दरोगा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments