फर्रुखाबाद: ट्राली बैंग में महिला की हत्या कर शव ट्रेन में फेंक देनें के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है| जिसके चलते जीआरपी अभी हवा में ही तीर चला रही है|
बीती 22 तारीख को फर्रुखाबाद स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55327 कानपुर से चलकर प्लेट फार्म नम्बर 2 पर रात 10:45 पर पंहुची थी| गाड़ी की चेकिंग के दौरान कैरेज कर्मियों ने कोच संख्या 07487 में दोनों शौचालयों के बीच एक लाल रंग का संदिग्ध बैग देखा| जिसकी सूचना जीआरपी को दी| सूचना मिलने पर जीआरपी के उपनिरीक्षक संजय कुमार व पंकज कुमार मौके पर आ गये| बैंग का ताला तोड़ने पर उसमे एक लगभग 20 वर्षीय महिला की लाश मिली थी|
घटना बाद शनिवार को नगला खैरबंद निवासी ओम प्रकाश अपनी पत्नी गुड्डी देवी, पुत्र लखन के साथ जीआरपी थाना पंहुचे| जंहा उन्होंने फोटो आदि से उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी| वही जीआरपी सीओ रविकान्त सारस्वत जीआरपी थाने पंहुचे और जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक जीआरपी नें जेएनआई को बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है| जाँच जारी है|
फालोअप: ट्राली बैंग में महिला की हत्या का 48 घंटे बाद भी नही लगा सुराग
RELATED ARTICLES