Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: ट्रेन के भीतर ट्राली बैंग में महिला की मिली लाश

ब्रेकिंग: ट्रेन के भीतर ट्राली बैंग में महिला की मिली लाश

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीती रात ट्रेन के भीतर एक ट्राली बैंग में महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है| महिला की हत्या कर शव को ट्राली में रखा गया है| उसके ऊपर पालीथींन भी पहनायी गयी है| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
बीती रात रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर ट्रेन संख्या 55327 कानपुर से चलकर प्लेट फार्म नम्बर 2 पर रात 10:45 पर पंहुची| गाड़ी की चेकिंग के दौरान कैरेज कर्मियों ने कोच संख्या 07487 में दोनों शौचालयों के बीच एक लाल रंग का संदिग्ध बैग देखा| जिसकी सूचना जीआरपी को दी| सूचना मिलने पर जीआरपी के उपनिरीक्षक संजय कुमार व पंकज कुमार मौके पर आ गये| बैंग का ताला तोड़ने पर उसमे एक लगभग 20 वर्षीय महिला की लाश मिली|
लाश के ऊपर पालीथीन चढाई गयी थी| महिला लाल व नीले रंग की बनियान पहने थी| उसी बैंग में ही एक तकिया भी मिला| फ़िल्मी तरीके से महिला की हत्या किये जाने और बैग ट्रेन में रखने की सूचना से जीआरपी में हडकंप मच गया| जीआरपी नें उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पता नही चला| जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया |
जीआरपी उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने बताया शव कि शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है| जाँच कि जा रही है | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments