योगी मंत्रीमंडल विस्तार में अपना दल (एस) को बड़ा झटका

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

लखनऊ: केंद्र में मोदी सरकार-2 के गठन के बाद अब राज्य मंत्रिमंडल के पहले विस्तार ने भी सरकार के सहयोगी अपना दल (एस) को तगड़ा झटका दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार में शपथ लेने वाले 23 लोगों में 18 नए चेहरे थे, लेकिन उनमें अपना दल (एस) का एक भी नहीं था। माना जा रहा है कि दबाव बनाने की अपना दल (एस) की कोशिशों का भाजपा ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।

सरकार पर दबाव बनवाकर ही अपना दल (एस) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष (अब कार्यकारी अध्यक्ष) आशीष पटेल को एमएलसी बनवाने में कामयाबी पाई थी। आशीष की पत्नी अनुप्रिया पटेल नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली पहली सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री थीं। अपना दल (एस) को पहला झटका तब लगा जब केंद्र में दोबारा मोदी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ हुई सरकार में अनुप्रिया को जगह नहीं मिली।

अपना दल (एस) ने भी तल्ख तेवर दिखाते हुए अपने संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर बीती दो जुलाई को राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा से किनारा कर लिया। इसके बावजूद अपना दल (एस) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मान रहे थे कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर एमएलसी आशीष पटेल को मंत्री बनाकर इसकी भरपाई की जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ। अब अपना दल (एस) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मायूस हैं।