Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबुलेरो सबार का नकदी से भरा बैग लेकर बाइक सबार फरार

बुलेरो सबार का नकदी से भरा बैग लेकर बाइक सबार फरार

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) बैंक से रूपये निकाल कर बुलेरों में बैठे ग्रामीण का रुपयों से भरा झोला लेकर बदमाश फरार हो गये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी|
कोतवाली क्षेत्र के पपड़ी खुर्द निवासी कासिम अली पुत्र मेहरदाद खां ने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रूपये निकाले | जिसके बाद वह ग़ालिब पुलिया  निकट बाल गोपाल अस्पताल पंहुचा| जंहा परिजन बच्चो की दवा लेनें चले गये| जिसके बाद वह गाड़ी में बैठा रहा|
कासिम अली नें बताया कि अचानक पीछे से एक बदमाश आया उसने बैग लूट लिया और फरार हो गया| घटना के सम्बन्धं में पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments