Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र के अपहरण की घटना निकली झूठी

छात्र के अपहरण की घटना निकली झूठी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) स्कूल से लौट रहे छात्र का अपहरण कर लिया गया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल तेज कर दी| गायब छात्र अपनी बुआ के घर बरामद हो गया|

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सबल निवासी 14 वर्षीय गौरव पुत्र अमरपाल अपने विधालय श्री गुरु आदर्श इंटर कॉलेज सिगतुइया नदौरा से पढ़कर घर वापस आ रहा था उसी दौरान अचानक गायब हो गया| परिजनों नें पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया| पुलिस उसकी तलाश करती रही| वही दिल्ली में अपनी बुआ के घर पंहुच गया|
पुलिस नें उसे थाने बुलाया और उससे बात कि| छात्र नें बताया कि उसकी  माँ ने उसे डांट दिया था| जिससे नाराज होकर वह चला गया था| उसने अपनी साइकिल नीवकरोरी में खड़ी कर दी और दिल्ली चला गया| पुलिस  नें छात्र के वयान दर्ज कर उसे घर भेज दिया|
थानाध्यक्ष  राजेन्द्र कुमार राघव बताया कि छात्र बरामद हो गया है| उसे परिजनों को सौप दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments