Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएबीआरसी नवींन चयन परीक्षा की तारीख तय

एबीआरसी नवींन चयन परीक्षा की तारीख तय

फर्रुखाबाद: तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीयों कि लापरवाही के चलते सह-समन्वयक परीक्षा नही करायी गयी| कई बार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा भी इस सम्बन्ध में मांग की गयी|
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह नें बुधवार को तीन साल बाद आखिर सीडीओ की नाराजगी के बाद एबीआरसी परीक्षा कि तिथि जारी कर दी|
जिसके तहत व्लाक संसाधन केंद्र व नगर संसाधन केंद्र पर सह-समन्वयक (एबीआरसी) के लिए विज्ञानं, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान के लिए प्रति विषय 8-8 की नियुक्ति होनी है| जिसके चलते सभी विषयों को मिलाकर कुल 40 पद है|
जिन पर चयन होनें के लिए डाक से 6 सितम्बर आवेदन जमा करने की तिथि दी गयी है| आवेदन बीएसए र्यालय के साथ ही विकास खंड कार्यालय से लिए जा सकते है| इसके साथ ही साथ 12 सितम्बर को परीक्षा सुबह 10 बजे से आयोजित की जायेगी| परीक्षा में शामिल होंने के लिए 13 बिन्दुओं की नियम भी तय किये गये है| बीते समय में परीक्षा संदेह के घेरे में रही रही थी| इसके साथ ही कई एबीआरसी का चयन भी मानक के तहत नही किया गया था| राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी नें परीक्षा कराने जाने की मांग कई बार की|
वर्ष 2017 में होनी थी परीक्षा
बीते वर्षों में वर्ष 2014 में एबीआरसी परीक्षा हुई थी| नियमानुसार तीन वर्ष में परीक्षा होनी चाहिए| लेकिन तत्कालीन बीएसए आदि की लापरवाही के चलते परीक्षा नही करायी सकी| परीक्षा 2017 में होनी थी| लेकिन नही हुए| जिसके बाद सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया की सख्ती के चलते यह सम्भव हो सका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments