Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिशन हॉस्पिटल से लालगेट तक 2 घंटे लगा जाम, भीषण उमस में...

मिशन हॉस्पिटल से लालगेट तक 2 घंटे लगा जाम, भीषण उमस में बच्चे बिलबिलाये

फर्रुखाबाद: बेतरतीब वाहन ओवरटेकिंग, दोपहिया और चारपहिया वाहनों, टैम्पो टैक्सी की लगातार बढ़त और पहले से यातायात नियंत्रण की तैयारियों को न करने का नतीजा ये होता है कि लम्बे जाम लग जाते है| बुधवार दोपहर जब स्कूल की छुट्टी हुई उस समय मिशन हॉस्पिटल से लेकर लालगेट तक 3 किमी लंबा जाम कई घंटे लगा। फायर ब्रिगेेेड और एम्बुलेेंस भी फसी और स्कूल के बच्चे उमस के कारण बिलबिला उठे| अलबत्ता जिनके कंधो पर ये व्यवस्था सही रखने की जिम्मेदारी है उनके बच्चे तो सरकारी वातानुकूलित गाडियों में घर पहुच गए मगर आम इंसान क्या करे|

आवास विकास तिराहे को होमगार्ड के हवाले करने का नतीजा ये हुआ कि जो जाम में फसा वो फसकर ही रह गया। गाड़ी रेंगने पर मजबूर थी। उमस भरी गर्मी में स्कूल के बच्चे टैक्सी में फसकर रह गए। खबर लिखने तक ट्रैफिक के कर्मी आवास विकास पर ट्रैफिक को वन वे करके धीरे धीरे पास कर रहे है।

जाम के हालात ये हो गए कि आवास विकास से फर्रुखाबाद जाने वालों को one वे करके फतेहगढ़ की तरह मोड दिया गया है। बेहतर होगा कि लोग 3 बजे से पहले लालगेट से फतेहगढ़ के मार्ग पर वाहन लेकर न जाये।

वैसे तो जाम के लिए स्वयं जनता ही जिम्मेदार होती है। जाम की स्थिति में भी आगे निकल कर दोनों पटरियों को घेर कर चलने की लत समय बचाने की जगह जाम के दलदल में धकेल देती है, फिर भी वाहन चालक नियमो को तोड़ने में खुद को शहंशाह से कम नही समझते। उनका ये मूर्खतापूर्ण कदम ही जाम का कारण बनता है। (घोषणा- ध्यान रहे हम किसी को मूर्ख नही कह रहे है)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments