Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों नें बालिका के हाथपैर बाँध खेत में फेंका

बदमाशों नें बालिका के हाथपैर बाँध खेत में फेंका

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) शौच गयी बालिका को बदमाशों नें पकड़ लिया और उसके हाथ पैर बांधकर उसे खेत में फेंक दिया| सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे और उसे मुक्त कराया| पुलिस ने घटना पर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीधर बेहटा निवासी अखिलेश राजपूत की 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी राजपूत खेत में शौच करने के लिए गयी थी| लक्ष्मी नें बताया कि जब वह गाँव के ही रोशनलाल की समर के निकट शौच करने पंहुची तो कुछ बदमाश आ गये|
उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह को साइकिल के ट्यूब से बांध दिया| लक्ष्मी के अनुसार बदमाश काले कपड़े पहने थे और उसके पास हथियार भी थे| लक्ष्मी नें बताया कि कि बदमाश उसे बंधक बनाकर चले गये|
बालिका किसी तरह से खेत सेव बाहर पंहुची| पड़ोस के खेत में उसके चाचा खेत में दवा लगा रहे थे| उन्होंने आबाज सुनी तो देखा की उसकी बंधी हुई है| घटना की सूचना पर भीड़ एकत्रित हो गयी| प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार राघव मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है|
थानाध्यक्ष नें बताया कि घटना संदिग्ध है| जाँच की जा रही है| बच्ची सकुशल है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments