Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी नें किया सदस्यता बहियों का सत्यापन

बीजेपी नें किया सदस्यता बहियों का सत्यापन

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी नें सदस्यता का सत्यापन किया| जिसमे कहा गया कि सदस्यता बहियों को बिलम्ब से जमा करने पर मान्य नही होगी|

नगर के आवास विकास स्थित पार्टी के कार्यालय पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला सत्यापन अधिकारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र सिंह चौहान सहायक सत्यापन अधिकारी के रूप में पंहुचे और सदस्यता के सम्बन्ध में जानकारी कर सदस्यता बहियों का सत्यापन शुरू कर दिया|  जिला सत्यापन अधिकारी कृष्ण मुरारी शुक्ला ने बताया लगभग सदस्यता अभियान का कार्यक्रम समाप्ति की ओर है सभी कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी सदस्यता बहियों को तत्काल प्रभाव से पार्टी कार्यालय में उपलब्ध कराना है|  जिससे पार्टी के सत्यापन का कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जा सके|
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता जिन्होंने 50-50 नए सदस्य बनाए हैं वह सदस्यता वही में बनाए हुए 50 सदस्यों वाली पुस्तक को जमा कर दें ताकि उनका सत्यापन उचित समय तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कहा जिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी सदस्यता वही को जमा नहीं किया है वह कल मंगलवार शाम  4  बजे तक सदस्यता भाइयों को जमा करा दें| इसके बाद  वाली सदस्यता वही मान्य नहीं होगी|
इस बैठक में  जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना, डॉ० बीके गंगवार, जिला महामंत्री संदीप शाक्य, डीएस राठौर , मयंक सिंह बुंदेला, प्रांशु दत्त द्विवेदी, शमशाबाद पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments