Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदिल्ली के एम्स में भीषण आग, 34 गाड़ियां मौके पर; इमरजेंसी वार्ड...

दिल्ली के एम्स में भीषण आग, 34 गाड़ियां मौके पर; इमरजेंसी वार्ड बंद

नई दिल्ली: देश के सबसे नामी चिकित्सा संस्थानों में शुमार दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार शाम को आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहली और दूसरी मंजिल पर आग को बुझा लिया गया है, लेकिन अब आग तीसरी मंजिल से होते हुए पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई है।

शुरुआत में इमारत से धुआं निकलना शुरू हुआ फिर आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठनी शुरू हो गईं। फिलहाल आग बुझाने में दमकल की 34 गाड़ियां जुटी हुई हैं। इस बीच किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर एबी वार्ड शिफ्ट किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, यह आग एम्स के पीसी ब्लॉक में लगी है। यहां पर डॉक्टर्स रूम, रिसर्च लैब है और यह इमरजेंसी लैब से भी जुड़ता है। यही वजह है कि आग के मद्देनजर इमरजेंसी ब्लॉक को अस्थाई तौर पर बंद किए जाने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी पुष्टि की है।

आग लगने के बाद यहां पर मौजूद तीमारदारों में हड़कंप मचा हुआ है। आग कैसे लगी? इस बारे में दमकल विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो? लेकिन यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उनका पहला काम आग बुझाना और लोगों को सुरक्षा देना है।

बता दें इससे पहले एक जुलाई को देश के सबसे बड़े अस्‍पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्‍स) के ट्रामा सेंटर अंदर बने कैंटीन के पास एटीएम में आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था।

अग्‍न‍िशमन विभाग को आग लगने की सूचना सोमवार को एक जुलाई को करीब 3 बजकर 14 मिनट पर मिली थी। इसके बाद दो दमकल को घटनास्‍थल रवाना किया गया। करीब 3:50 के करीब आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था।

 

 

 

बता दें इससे पहले एक जुलाई को देश के सबसे बड़े अस्‍पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्‍स) के ट्रामा सेंटर अंदर बने कैंटीन के पास एटीएम में आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था। अग्‍न‍िशमन विभाग को आग लगने की सूचना सोमवार को एक जुलाई को करीब 3 बजकर 14 मिनट पर मिली थी। इसके बाद दो दमकल को घटनास्‍थल रवाना किया गया। करीब 3:50 के करीब आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments