Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोरा बीट रजिस्टर देख जिलाधिकारी नें फटकारा

कोरा बीट रजिस्टर देख जिलाधिकारी नें फटकारा

फर्रुखाबाद: पुलिस का बीट रजिस्टर अपूर्ण देख जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी| उन्होंने बीट रजिस्टर पर नियमित शिकायतें अंकित करने के कड़े निर्देश दिये|

शनिवार दोपहर शहर कोतवाली के समाधान दिवस में डीएम पंहुची| उन्होंने कोतवाल के कार्यालय में बैठकर पुलिस के अभिलेखों का निरीक्षण किया| जो महीनों से अपडेट नही किया गया था| जिस पर वह खफा हो गयी|

इसी दौरान उन्होंने पुलिस के बीट रजिस्टर को देखा| जिसमे उन्होंने आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश, घुमना चौकी इंचार्ज तेज बहादुर, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा व शहर कोतवाल संजय मिश्रा की फटकार
लगा दी|

डीएम नें कहा की नियमति बीट रजिस्टर पर शिकायतें दर्ज करें और उसका समाधान दिवस में निस्तारण करें| खफा डीएम ने कहा कि आगामी एक महीने के बाद कोतवाली का पुन: निरीक्षण किया जायेगा| यदि दोबारा कमी मिली तो पत्र एसपी को भेज दिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments