पंचशील को रिमांड पर ले पुलिस ने बरामद की पिस्टल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: बढ़पुर फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी पंचशील को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद कर ली| न्याय नें उसकी आठ घंटे की रिमांड मंजूर की थी| जिसकी समय पूर्ण होने पर उसे पुन: जेल भेज दिया गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर निवासी नीतेश कटियार व भाई मानव पुत्र श्री निवास को पूर्व सपा विधायक के पुत्र पंचशील राजपूत ने 1 अगस्त को गोली मारकर घायल कर दिया था| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने पंचशील राजपूत, दीपक गुप्ता सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| मुकदमा दर्ज होनें के पांच दिन बाद 5 अगस्त को पंचशील नें न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था| पंचशील बीते 12 दिन से जेल में बंद है| आरोपी दीपक को भी पुलिस जेल भेज चुकी है|
शनिवार को आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार त्रिवेदी नें न्यायालय के आदेश पर पंचशील को सुबह 8 बजे से सांय 3 बजे तक  लिए  जेल से रिमांड पर लिया| पुलिस के अनुसार पंचशील की निशानदेही से आवास विकास मैदान में झाड़ियों में दबाई गयी 32 बोर की पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद कर लिये| समय पूर्ण होनें के बाद पुलिस ने उसे पुन: जेल भेज दिया|