Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEवैश्य एकता परिषद जिलाध्यक्ष के मुकदमें में निष्पक्ष जाँच की मांग

वैश्य एकता परिषद जिलाध्यक्ष के मुकदमें में निष्पक्ष जाँच की मांग

फर्रुखाबाद: बढ़पुर फायरिंग मामले में जेल में बंद दीपक गुप्ता के मुकदमें में निष्पक्ष जाँच की मांग वैश्य समाज ने जिलाधिकारी से की|

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिलने पंहुचे चेयर मैंन पति मनोज अग्रवाल ने ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने कहा कि बढ़पुर गोली कांड में पंचशील के साथ ही साथ दीपक गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया| वह वैश्य एकता परिषद  के जिलाध्यक्ष है| जिस समय घटना हुई वह कानपुर रीजेंसी अस्पताल में थे| जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है| लेकिन इसके बाद भी पुलिस राजनैतिक व विरोधियों के इशारे पर दीपक गुप्ता को 120 बी के तहत जेल भेज दिया गया|

वैश्य समाज ने पूरे मामले की  जाँच निष्पक्ष करानें की मांग की|इस दौरान अवधेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सुनील कुमार, तरुण गुप्ता, विशाल गुप्ता, शिवम गुप्ता, अनुराग गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments