Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEखाद्य सुरक्षा टीम के आते ही मिष्ठान विक्रेता फरार

खाद्य सुरक्षा टीम के आते ही मिष्ठान विक्रेता फरार

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) रक्षाबंधन के त्यौहार के नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है| जिसके तहत टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की| भनक लगते ही दुकानदार मौके से खिसक गये|
खाद्य निरीक्षक सुभाष तिवारी सोमवार दोपहर बाद नवाबगंज मार्ग पर अचरा स्थित मिठाई की दुकान पर पंहुच गये| उन्होंने दुकानदार गांव खलवारा निवासी राजवीर सक्सेना से मिठाई का भाव पूंछा जिस पर उसने 200 रूपये किलो के रेट बता दिये| खाद्य निरीक्षक सुभाष तिवारी ने खुद अपने हाथों से काउंटर से बर्फी, पेड़ा, मलाई के लड्डू आदि मिठाइयां निकाल कर एक किलो पैक करवा लीं। उन्होंने दुकानदार राजवीर सक्सेना को 200 रुपए दिए और मिठाई लेकर अपनी गाड़ी तक गए।
कुछ देर बाद टीम ने उसी बंगाली मिष्ठान भंडार से नमूने भर लिये| जिसका पता लगते ही आस-पास के दुकानदार दुकान बंद कर खिसक गये|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments