फर्रुखाबाद: सावन के आखिरी सोमवार को शिवालय हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। कांवड़ियों के संग श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना की। दिनभर मंदिर में भक्तजनों का तांता लगा रहा।
बीते रविवार को ही कांवड़िये मंदिरों में पहुंच गये थे। सुबह होते ही पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। नगर स्थित प्रसिद्ध रेलवे रोड स्थित पंडाबाग़ मन्दिर स्थल पर तो तड़के ही मुख्यद्वार पर श्रद्धालुओं का जमघट लग गया। इस दौरान नजारा देखने लायक था। श्रद्धालुओं के हाथों में पूजा की थाल थी, जिसमें बेलपात्र, दूध, दही, धतूरा आदि सामिग्री रखी हुई थी। आसमान में सूर्य की रोशनी फैलने के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइनें लग गयीं। अंदर से लेकर बाहर तक शिव भक्त नजर आ रहे थे। इस दौरान कांवड़ियों के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल अर्पित किया। घर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना की और मन्नतें मांगीं। इसके अलावा शहर कोतवाली के पीछे कोतवालेश्वर महादेव, गंगा नगर कादरी गेट पर स्थित रत्नेश्वर महादेव इसके आलावा आवास विकास स्थित भुतेश्वर महादेव मंदिर आदि शिव मन्दिरों में आस्था का मेला दिखा|
शाम को शिव मन्दिरों में भव्य श्रंगार
पूरे दिन शिव मन्दिरों में भीड़ उमड़ी| शाम को अधिकतर मन्दिरों में भगवान का भव्य श्रंगार किया गया| जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग उमड़े| पांडेश्वर नाथ मन्दिर में श्रंगार देख
श्रद्धालु मोहित हो गये|
एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने नगर में शिव मन्दिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे| शाम को वह खुद नगर में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकले|
सावन के आखिरी सोमवार को उमड़ा आस्था का कुम्भ
RELATED ARTICLES